पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अब तक शिकंजा कस लिया है.
मगर इसी मुकाबले के दौरान एक ऐसा भी वाकया देखने को मिला, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों समेत सभी को हैरान कर दिया है.
मैच देखने के लिए पहुंचा एक कपल स्टेडियम में ही रोमांस करने लगा. लड़का और लड़की दोनों को लगा कि उन्हें कोई नहीं देख रहा है.
मगर कपल को रोमांस करते हुए कैमरे ने पकड़ लिया. इसके बाद स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर कपल के लाइव फुटेज भी दिखाए गए.
यह फुटेज देख लड़का-लड़की दोनों ही शर्मा गए. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड की गोद में सिर रखकर लेटी दिख रही है.
यह वाकया पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान का बताया जा रहा है, जब इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक क्रीज पर थे और स्कोर 6 ओवर में 16 रन था.