8 Apr 2024
Insta/bigcricketleague
अब जल्द ही बिग क्रिकेट लीग (BCL) शुरू होने वाली है, जिसमें मौके की तलाश में जुटे प्लेयर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं.
इस लीग में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका मिलेगा. इस लीग का अनावरण 8 मई को नोएडा में किया गया.
यह लीग महत्वाकांक्षी लोकल खिलाड़ियों को अपने प्रिय और स्टार क्रिकेट सितारों के साथ खेलने का शानदार अवसर प्रदान करेगी.
यह लीग भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह ने शुरू की है. इस लीग का उद्देश्य युवाओं को मौका देना है.
इस लीग से दिग्गज दिलीप वेंगसरकर, लीग कमिश्नर और उपाध्यक्ष कर्टनी वाल्श जुड़े हैं. अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ही हैं.
लीग के पहले सीजन में 6 टीमें - अवध लायंस, मुंबई मरीन्स, राजस्थान किंग्स, सदर्न स्पार्टन्स, बंगाल राइनोस और नॉर्दर्न चैलेंजर्स होंगी.
BCL में 30 पूर्व क्रिकेटर, 18 पूर्व फर्स्ट क्लास और 60 युवा क्रिकेटर्स होंगे. इसमें कई गुमनाम प्लेयर भी होंगे. लीग में कुल 18 लाइव टी20 मैच होंगे.