6.5 फीट लंबे और 140 किग्रा वजनी खिलाड़ी ने मचाई तबाही... लगा दी विकेटों की झड़ी

18 Sep 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने एक बार फिर गेंदबाजी में तबाही मचाते हुए विकटों की झड़ी लगा दी है.

6.5 लंबे और 140 किग्रा वजनी रहकीम ने यह प्रदर्शन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में मंगलवार (17 सितंबर) को किया.

सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स (BR) और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (STKNP) के बीच मैच हुआ, जिसमें रॉयल्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच में सेंट किट्स ने पहले बैटिंग की. इस दौरान ऑफ स्पिनर रहकीम का जलवा दिखा. उन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट झटके और सेंट किट्स ने घुटने टेक दिए.

वीडियो...

सेंट किट्स टीम 19.1 ओवर में ही 110 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाते हुए रॉयल्स को जीत दिलाई.

31 साल के रहकीम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब माना जा रहा है कि नवंबर में होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका मिल सकता है.