क्रिकेट के न‍ियमों की उड़ी धज्ज‍ियां, इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने काटा बवाल 

21 Sep 2024

Credit: GETTY/Fancode

वेस्टइंडीज में फिलहाल कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) खेला जा रहा है. जो अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है.

CPL में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) और एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस (ABF) के बीच मैच हुआ. इस मैच में TKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ABF ने 6 विकेट से मैच जीता.

इस मैच के दौरान क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. अब तक आप देखते होंगे कि कोई भी बल्लेबाज अगर एक बार तीसरे अंपायर के द्वारा आउट दिया जाता है तो उसके बाद वह सीधा पवेलियन में ही दिखता है.

लेकिन CPL में ABF की तरफ से खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाद वसीम ने अपने गुस्से से तीसरे अंपायर का फैसला भी पलट दिया.

ये पूरा मामला ABF की पारी के 10वें ओवर का है. जब TKR की तरफ से गेंदबाजी करने आए सुनील नरेन ने ओवर की तीसरी गेंद पर इमाद वसीम के खिलाफ LBW की अपील की.

लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट-आउट करार दिया. लेकिन इसके बाद TKR के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बिना देर किए DRS ले लिया. जिसके बाद तीसरे अंपायर ने इमाद  को आउट करार दिया. अंपायर से थोड़ी बहुत बहस करने के बाद इमाद पवेलियन चल दिए.

लेकिन इसी बीच इमाद गुस्से में दिखे. वही ABF के कोच भी च‍िल्लाते हुए नजर आए. जिसके बाद से तीसरे अंपायर ने फील्ड आंपायर से कुछ बात की और फैसला बदल गया.

वापस आकर इमाद वसीम ने 27 गेंदों में 36 रन बनाके अपनी टीम ABF को मैच जिता दिया. CPL में इस खराब अंपायरिंग की जमकर चर्चा हो रही है.