वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयरथ जारी है. अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया.
273 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 35 ओवर में मैच जीत लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शतकीय पारी खेली.
मगर इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें फैन्स के बीच लड़ाई होती दिखाई दे रही है.
वीडियो शेयर कर यूजर्स ने दावा किया कि दिल्ली मैच के दौरान स्टैंड में दर्शक आपस में भिड़ गए. जमकर लात-घूंसे चले.
हालांकि फैन्स के बीच यह लड़ाई किस कारण से हुई, जिसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी. मगर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दर्शक को 3 से 4 लोग मिलकर पीटते दिख रहे हैं. उसे युवक को नीचे (स्टैंड में ही) भी गिरा देते हैं.
55 मिनट के वीडियो में यह भी देख सकते हैं कि पिट रहे काली टी-शर्ट वाले लड़के को ऑरेंज जर्सी में दिख रहा दूसरा लड़का धमकाता दिख रहा है.