एश‍िया कप में लंका से हारकर PAK की नैया डूबी, भारत से ODI में पिछड़ा

15 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

ICC की ताजा वनडे रैंक‍िंग जारी हो गई है, इसमें भारतीय क्रिकेट टीम को फायदा हुआ है. 

वनडे रैंक‍िंग में अब टीम इंडिया दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं पाकिस्तान  तीसरे नंबर पर ख‍िसक गया है. 

नंबर 1 पर वनडे में ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 118 रेटिंग अंक हैं. वहीं भारत के अब 116 और पाकिस्तान के 115 अंक हैं. 

चौथे नंबर पर वनडे में इंग्लैंड की टीम 104 अंकों के साथ है. फिर न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं. 

अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में फिलहाल नंबर 1 पर काबिज है. 

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराती है तो वह तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर पहुंच जाएगी. 

वनडे में बाबर आजम, जोश हेजलवुड, शाकिब अल हसन क्रमश: नंबर 1 बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं. 

टी20 में सूर्यकुमार यादव, राश‍िद खान और शाकिब अल हसन क्रमश: नंबर 1 बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं. 

टेस्ट में केन व‍िल‍ियमसन, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा  क्रमश: नंबर 1 बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं.