क्या आपने कभी धोती और कुर्ता पहनकर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते देखा है. साथ ही आपने संस्कृत में कमेंट्री सुनी है.
क्रिकेट के मैदान पर ऐसा अद्भुत नजारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला है.
दरअसल भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच की ओर से महर्षि मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है.
इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को धोती-कुर्ता पहनकर खेलते देखा जा सकता है, जबकि कमेंट्री संस्कृत भाषा में की जा रही है.
इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विजेता टीम के खिलाड़ियों को संस्कृति बचाओ मंच द्वारा अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा.
क्रिकेट की ही बात करें तो भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की समाप्ति के बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी.
भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है.