Aajtak.in
Credit:: Twitter/Getty Images
इंग्लैंड में इस समय टी20 ब्लास्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सरे और मिडिलसेक्स के बीच ओवल में हुए मुकाबले में रनों की बारिश हुई.
मुकाबले में सरे ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 252 रन बनाए थे. विल जैक्स ने सरे के लिए 96 और लॉरी इवांस ने 86 रन बनाए थे.
जवाब में मिडिलसेक्स ने चार गेंद बाकी इस टारगेट को टारगेट हासिल कर लिया. स्टीफन स्किनाजी (73) और मैक्स होल्डन (68*) ने अपनी टीम के लिए यादगार पारियां खेलीं.
मिडिलसेक्स ऐसी पहली डोमेस्टिक टीम बन गई है जिसने टी20 में 250 या उससे ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया. साथ ही यह टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रनचेज रहा.
टी20 क्रिकेट में सबसे विशाल रनचेज करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है.
साउथ अफ्रीका ने इस साल विंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रनों का टारगेट चेज किया था.
मिडिलसेक्स और सरे के बीच हुए मुकाबले में कुल 506 रन बने. वहीं दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर 24 छक्के लगाए.