खिलाड़ी ने जड़ा झन्नाटेदार
SIX
गेंद लपककर दर्शक का बुरा हाल!
By: aajtak.in
Credit: Shahid Afridi/ Shaheen Afridi
इन दिनों इंग्लैंड में Vitality Blast के तहत टी-20 मैच काउंटी टीमों के बीच खेले जा रहे हैं.
Vitality Blast का एक ऐसा ही रोमांचक मैच एसेक्स बनाम मिडिलसेक्स के बीच हुआ.
यह डे-नाइट मैच चेम्सफोर्ड में 30 जून को खेला गया. जिसे मिडिलसेक्स ने 2 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट से जीत लिया.
इस मैच में एसेक्स ने पहले खेलते हुए 225/6 का स्कोर खड़ा किया. वहीं मिडिलसेक्स ने 226/8 का विजयी स्कोर बनाया.
वहीं मैच में मिडिलसेक्स के मार्टिन एंडरसन ने एक ऐसा गगनचुंबी छक्का मारा जो सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर दर्शक दीर्घा में जा गिरा.
खास बात यह रही कि इस कैच को स्टेडियम में ही मौजूद एक दर्शक ने पकड़ लिया.
लेकिन कैच पकड़ने के बाद इस दर्शक के हाथ में गेंद बहुत ही जोर से लगी, एकबारगी को वह चीख पड़ा.
वह गेंद पकड़ने के बाद अपने हाथ मलने लगा, इससे साफ लग रहा था कि उसको गेंद काफी जोर से लगी है.
ये भी देखें
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO
कोहली ने जीत के बाद शमी की मां के छुए पैर, दिल छू लेगा VIDEO