Date: 11.01.2023 By: Aajtak Sports

अपील नहीं तो OUT नहीं, ये हैं क्रिकेट के अटपटे नियम

क्रिकेट भारत में सबसे पॉपुलर खेल है, हर कोई इसके लिए दीवाना है. 

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स के पीछे फैन्स पूरी तरह दीवाने हैं.

क्रिकेट में कई ऐसे नियम हैं जो हर किसी को हैरान कर देते हैं.

अगर आप किसी बल्लेबाज के लिए LBW अपील ना करें तो अंपायर आउट नहीं देंगे.

विकेटकीपर अगर अपना हेल्मेट ज़मीन पर रखता है और बॉल उससे टकराती है तो जुर्माना लगता है.

आजकल स्काई कैम का प्रयोग होता है, अगर बॉल उससे टकराती है तो डेड बॉल कहलाएगी.