आउट होने पर साथी खिलाड़ी को बल्ले से मारा, थ्रोबैक VIDEO वायरल

26 अगस्त 2023

फोटो: TWITTER/Getty

क्रिकेट के खेल में कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. इसी कड़ी में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो इंग्लिश विलेज क्रिकेट का है. वीडियो में मांबा के बल्लेबाज एडम लडक शॉट खेलकर रन लेना चाहते हैं. हालांकि गेंद ज्यादा दूर नहीं गई रहती है, ऐसे में वह रुक जाते हैं.

हालांकि साथी बल्लेबाज एम. इवान्स क्रीज में नहीं पहुंच पाते हैं और उन्हें रन-आउट होना पड़ता है. पवेलियन लौटने के दौरान इवान्स गुस्से में जोर से बल्ला फेंकते हैं, जो सीधे लडक को जा लगता है.

हाल ही में आयोजित लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैदान पर सांपों का अटैक देखने को मिला था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

कुल दो बार मैदान पर सांप घुसने की घटना हुई. एक मौके पर तो सांप इसुरू उडाना के बेहद करीब से निकला. उडाना उस समय फील्डिंग कर रहे थे.

भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो वह फिलहाल एशिया कप 2023 की तैयारी में व्यस्त है.

एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है.

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

एशिया कप के बाद भारतीय जमीन पर वनडे वर्ल्ड कप (5 अक्टूबर से 19 नवंबर) का आयोजन होगा.