वर्ल्ड कप फाइनल में अनुष्का-आथिया ने लूटी महफिल, कोहली-राहुल के शॉट्स पर दिए ये रिएक्शन

19 Nov 2023

ICC विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

ऐसे में विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी टीम इंडिया को चीयर करने स्टेडियम पहुंची हैं.

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल के आउट होने के बाद जैसे ही कोहली बल्लेबाजी करने उतरे, स्क्रीन पर अनुष्का चीयर करते हुए दिखाई दीं.

अनुष्का शर्मा के साथ कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी भी दिखाई दीं.

ICC विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

बल्लेबाजी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए.

जबकि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर 4-4 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों का विकेट गिरते ही स्टेडियम में बैठे फैंस एकदम से मायूस हो गए.

इसके बाद टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर संभाला. दोंनों खबर लिखे जाने तक 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की.