ICC विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Credit: Getty Images
स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर करने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं. मैच के दौरान अनुष्का के कई रिएक्शन वायरल हुए हैं.
ICC विश्व कप के फाइनल मैच में विराट कोहली ने संभलकर खेलते हुए 4 चौकों की मदद से 54 रन की जरूरतमंद पारी खेली.
Credit: Getty Images
विराट कोहली का अर्धशतक पूरा होते ही स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उनकी हौसलाअफजाई की.
लेकिन 54 रन बनाने के बाद कोहली पैट कमिंस की गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए. कोहली के आउट होते ही मैदान पर सन्नाटा पसर गया.
अच्छी फॉर्म में दिख रहे कोहली का विकेट गिरते ही अनुष्का का चेहरा लटक गया. वो खामोशी के साथ उन्हें क्रीज से लौटता देखती रहीं.
अनुष्का के अलावा, स्टेडियम में मैच देखने केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी पहुंचीं.