Aajtak.in/Sports
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद रिटायरमेंट लेने वाले अंबति रायडू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
अब अंबति अब सीपीएल 2023 में मार्की खिलाड़ी के रूप में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स में खेलते हुए नजर आएंगे.
प्रवीण तांबे के बाद पुरुषों की सीपीएल में खेलने वाले अंबति रायडू दूसरे खिलाड़ी होंगे.
रायडू का नाम हाल में तब भी चर्चा में आया था, जब उनका नाम मेजर सुपर लीग के लिए टेक्सास सुपर किंग्स के साथ जुड़ा था.
लेकिन लीग शुरू होने से पांच दिन पहले ही रायडू ने अपना नाम वापस ले लिया था.
रिटायर होने के बाद विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में भाग लेने से पहले एक साल का कूलिंग-ऑफ पीरियड होना चाहिए. इस बात का प्रस्ताव बीसीसीआई ने दिया था.
अंबति रायडू आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला जीतने के बाद रो पड़े थे.
वहीं धोनी भी आईपीएल फाइनल के बाद इमोशनल हो गए थे.
रायडू ने भारत के लिए 47.05 की औसत के साथ 55 वनडे में कुल 1,694 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन नॉट आउट रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए.
वहीं उन्होंने 6 टी-20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए. इसके अलावा रायडू के नाम 97 फर्स्ट क्लास मैच में 6,151 रन दर्ज हैं.
रायडू ने आईपीएल के 204 मैचों में 28.23 के एवरेज से 4348 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा.
पुरुषों का सीपीएल 16 अगस्त से 24 सितंबर तक पांच कैरेबियन द्वीपों में खेला जाएगा.
रायडू की पैट्रियट्स अपने अभियान की शुरुआत 19 अगस्त को सेंट लूसिया में करेगी.