27 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
क्रिकेटर अक्षर पटेल का दुल्हनिया मेहा के साथ डांस, देखें शानदार वीडियो
Photo: Social Media
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए हैं.
Photo: Social Media
अक्षर और मेहा पटेल की शादी गुजरात के वडोदरा में गुरुवार (26 जनवरी) को हुई.
Photo: Social Media
वरमाना और सात फेरों के कई वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Photo: Social Media
इस शादी समारोह में जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटर भी पहुंचे. सभी ने फोटो शेयर किए हैं
Photo: Social Media
दूल्हा बने अक्षर विंटेज कार में बारात लेकर निकले. उनके साथ पारिवारिक सदस्य साथ बैठे नजर आए.
Photo: Social Media
अक्षर और मेहा के डांस वाले वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. दोनों ने संगीत समारोह में जमकर डांस किया.
Photo: Social Media
मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं.
Photo: Social Media
मेहा ने अक्षर के लिए अपने एक हाथ पर Aksh नाम का टैटू बनाया है. मेहा को रील बनाने का भी शौक है.
Photo: Social Media
मेहा पटेल इंस्टाग्राम पर लगातार रील शेयर करती हैं. उनके 27 हजार फॉलोअर्स हैं.
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO