27 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

क्रिकेटर अक्षर पटेल का दुल्हनिया मेहा के साथ डांस, देखें शानदार वीडियो

Photo: Social Media

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए हैं.

Photo: Social Media

अक्षर और मेहा पटेल की शादी गुजरात के वडोदरा में गुरुवार (26 जनवरी) को हुई.

Photo: Social Media

वरमाना और सात फेरों के कई वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Photo: Social Media

इस शादी समारोह में जयदेव उनादकट समेत कई क्रिकेटर भी पहुंचे. सभी ने फोटो शेयर किए हैं

Photo: Social Media

दूल्हा बने अक्षर विंटेज कार में बारात लेकर निकले. उनके साथ पारिवारिक सदस्य साथ बैठे नजर आए.

Photo: Social Media

अक्षर और मेहा के डांस वाले वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. दोनों ने संगीत समारोह में जमकर डांस किया.

Photo: Social Media

मेहा पटेल पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं.

Photo: Social Media

मेहा ने अक्षर के लिए अपने एक हाथ पर Aksh नाम का टैटू बनाया है. मेहा को रील बनाने का भी शौक है.

Photo: Social Media

मेहा पटेल इंस्टाग्राम पर लगातार रील शेयर करती हैं. उनके 27 हजार फॉलोअर्स हैं.