इस क्रिकेटर ने किया लिपलॉक, गिल-पंड्या का रिएक्शन VIRAL

1 स‍ितंबर 2023 

Credit: Instagram, Getty, ICC

दक्ष‍िण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर ने अपनी प्रेमिका कैमिला हैरिस से सगाई कर ली है. 

एक दूजे के हुए दोनों 

इस कपल के रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सगाई के बाद डेविड मिलर ने कैम‍िला हैर‍िस को प्यार से चूम लिया. 

दोनों के फोटो देख शुभमन गिल, हार्द‍िक पांड्या, डेवोन कॉन्वे, केव‍िन पीटरसन का रिएक्शन आया.

वहीं गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स ने भी इस प्रेमी जोड़े को शुभकामनाएं दीं. 

वैसे डेविड मिलर की मंगेतर कैम‍िला पोलो ख‍िलाड़ी हैं और इंटरप्रेन्योर हैं. 

34 साल के डेव‍िड मिलर दक्ष‍िण अफ्रीका के लिए 155 वनडे में 3888 और 114 वनडे में 2216 रन बना चुके हैं. 

मिलर आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़े हुए हैं. वह अब तक आईपीएल कर‍ियर में 121 मैचों में 2714 रन जड़ चुके हैं.