7 FEB 2025
Credit: Instagram/Getty Images
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है.
यह मुकाबला श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के लिए काफी खास है. करुणारत्ने अपने टेस्ट करियर का 100वां एवं आखिरी मुकाबला खेलने उतरे हैं.
इस मुकाबले के साथ ही करुणारत्ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. मुकाबले की शुरुआत से पहले करुणारत्ने को श्रीलंका क्रिकेट ने सम्मानित किया.
करुणारत्ने इस दौरान काफी इमोशनल दिखे. इस मौके पर करुणारत्ने के माता-पिता और उनकी पत्नी भी मैदान पर मौजूद थे.
करुणारत्ने को श्रीलंकाई पारी की शुरुआत से पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला, जो इस क्रिकेटर के लिए भावुक पल था.
हालांकि करुणारत्ने पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 36 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
36 साल के करुणारत्ने ने 100 टेस्ट मैचों में 39.38 की औसत से 7208 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं.
करुणारत्ने ने 50 ओडीआई मैचों में भी एक शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1,316 रन बनाए हैं.
करुणारत्ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साथ ही वो टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंकाई ओपनर भी हैं.
करुणारत्ने की योजना अब अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में बसने की है. उन्होंने 2008 में सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था.