24 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI
वेस्ट ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट (Hilton Cartwright) इस समय काफी वायरल हो रहे हैं. उन्होंने ऐसा काम किया, जो सुर्खियों में आ गया है.
शेफील्ड शील्ड में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच मैच चल रहा था. हिल्टन 52 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी वो मैच छोड़कर रिटायर होकर सीधे घर भाग गए.
दरअसल, हिल्टन की पत्नी तमिका 37 हफ्ते की प्रेग्नेंट थीं. मैच में टी-ब्रेक के दौरान तमिका ने कॉल कर हिल्टन को बताया कि वो अस्पताल में भर्ती होने जा रही हैं.
यह सुनकर 31 साल के हिल्टन मैच छोड़कर सीधे पत्नी के पास पहुंच गए. हालांकि टीम को उनकी जरूरत थी, इसलिए वो वापस आए मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई.
हिल्टन ने बताया कि उन्हें चिंता थी कि मैच रेफरी वापस खेलने की परमिशन देंगे या नहीं? लेकिन बातचीत के बाद वो क्रीज पर वापस लौटे और 65 रन की पारी खेली.
उनकी पारी के बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 332 रन ठोके. इस टीम को 83 रनों का टारगेट मिला, तो हिल्टन ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई.
हिल्टन ने बताया कि उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं, यह बात जानकर इस मुश्किल घड़ी में मैच ऑफिशियल्स, कोच और कप्तान ने मेरा पूरा साथ दिया.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हिल्टन इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 2 टेस्ट मैच और 2 ही वनडे मैच खेले, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.