इरफान ने आवाज से बिखेरा जादू, पहली बार दिखा ये अंदाज

4 OCT 2024

Credit: PTI, AFP, GETTY, 

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान इन दिनों लीजेंड लीग क्रिकेट (LLC 2024) में खेल रहे हैं. 

इरफान LLC में इस बार भी कोणार्क सूर्यास ओड‍िशा टीम की ओर जलवा बिखेर रहे हैं, ज‍िसने उन्हें रिटेन किया. 

इसी बीच इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जहां वह फेमस बॉलीवुड ट्रैक 'एक हसीना से यूं मुलाकात' गाते दिख रहे हैं. 

वीडियो 

पठान का LLC में एक वीडियो बेहद वायरल हुआ था, जहां वह न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बाउडेन की नकल करते दिखे थे. 

वीडियो

इरफान ने 2003 से 2008 के दौरान टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी हासिल किए. 

अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट जबकि मैच में दो बार दस विकेट झटके. 

इसके अलावा इरफान पठान ने 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल में भी शिरकत किया. वनडे इंटरनेशनल में इरफान पठान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए.

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो, इरफान पठान के नाम पर 28 विकेट के अलावा कुल 172 रन भी दर्ज हैं.