23 Oct 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (24 अक्टूबर) से पुणे स्टेडियम में खेला जाएगा.
सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने पिच पढ़ने में गलती कर दी थी.
इसी बात को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने यह तक कह दिया कि रोहित और गंभीर में कॉमन सेंस की कमी है.
मनोज ने क्रिकबज से कहा- कई बार मुझे फैसले समझ नहीं आते. कॉमन सेंस की कमी है. कप्तान और कोच यहां क्या साबित करना चाहते हैं वो समझ के परे है.
रोहित शर्मा के साथ खेल चुके मनोज ने कहा- मुझे लगता है कि जब भी कोई नया कोच और कप्तान आता है तो कुछ न कुछ साबित करने की कोशिश करता है और ऐसे फैसले लेता है.
उन्होंने कहा- मुझे पता था कि टीम एक स्पिनर का कम इस्तेमाल करेगी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो अश्विन ही होंगे. अच्छे कप्तान गलतियां करते हैं.
मनोज ने कहा- क्योंकि उनके (कप्तान) दिमाग में काफी कुछ चल रहा था. ऐसे में यहां कोच को टिप्स देने होंते हैं लेकिन पता नहीं दोनों को क्या हुआ.