17 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

पृथ्वी शॉ से पंगा पड़ा भारी, इतने दिन तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी सपना गिल

Social Media, instagram/sapnagill

भारतीय स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली यूट्यूबर सपना गिल मुश्किल में फंस गई हैं

Social Media, instagram/sapnagill

मामले में ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अंधेरी कोर्ट में पेश किया था

Social Media, instagram/sapnagill

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सपना गिल की पुलिस कस्टडी को 20 फरवरी तक बढ़ा दिया

Social Media, instagram/sapnagill

बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को मामले में सपना गिल को गिरफ्तार कर मेडिकल भी कराया था

Social Media, instagram/sapnagill

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल के वकील ने कोर्ट में पृथ्वी शॉ पर मारपीट का आरोप लगाया

Social Media, instagram/sapnagill

कोर्ट में वकील ने कहा कि पृथ्वी शॉ नशे में थे और उन्होंने सपना गिल को थप्पड़ भी मारा था

Social Media, instagram/sapnagill

दरअसल, पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ फाइव स्टार होटल में डिनर करने के लिए गए हुए थे

Social Media, instagram/sapnagill

इसी दौरान सेल्फी को लेकर सपना और उसके साथियों से पृथ्वी शॉ का जमकर झगड़ा भी हुआ

Social Media, instagram/sapnagill

पृथ्वी शॉ के दोस्त ने 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी कार पर हमला हुए

Social Media, instagram/sapnagill

पुलिस शिकायत में कहा गया है कि सपना ने मामला रफादफा करने के लिए 50 हजार रुपये भी मांगे