17 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
पृथ्वी शॉ से पंगा पड़ा भारी, इतने दिन तक पुलिस कस्टडी में रहेंगी सपना गिल
Social Media, instagram/sapnagill
भारतीय स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली यूट्यूबर सपना गिल मुश्किल में फंस गई हैं
Social Media, instagram/sapnagill
मामले में ओशिवारा पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अंधेरी कोर्ट में पेश किया था
Social Media, instagram/sapnagill
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सपना गिल की पुलिस कस्टडी को 20 फरवरी तक बढ़ा दिया
Social Media, instagram/sapnagill
बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को मामले में सपना गिल को गिरफ्तार कर मेडिकल भी कराया था
Social Media, instagram/sapnagill
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल के वकील ने कोर्ट में पृथ्वी शॉ पर मारपीट का आरोप लगाया
Social Media, instagram/sapnagill
कोर्ट में वकील ने कहा कि पृथ्वी शॉ नशे में थे और उन्होंने सपना गिल को थप्पड़ भी मारा था
Social Media, instagram/sapnagill
दरअसल, पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ फाइव स्टार होटल में डिनर करने के लिए गए हुए थे
Social Media, instagram/sapnagill
इसी दौरान सेल्फी को लेकर सपना और उसके साथियों से पृथ्वी शॉ का जमकर झगड़ा भी हुआ
Social Media, instagram/sapnagill
पृथ्वी शॉ के दोस्त ने 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी कार पर हमला हुए
Social Media, instagram/sapnagill
पुलिस शिकायत में कहा गया है कि सपना ने मामला रफादफा करने के लिए 50 हजार रुपये भी मांगे
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला