'सीने में दर्द, सोने में दिक्कत', लड़की बने क्रिकेटर के बेटे की कहानी, कहा-3 महीने में...

7 FEB 2025 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ उर्फ अनाया बांगड़ जेंडर चेंज कर लड़के से लड़की बन चुके हैं. 

Credit: Instagram

उन्होंने साल 2023 में HRT  (हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी) करवाई थी. अब इसी को लेकर उन्होंने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. 

देखें वीडियो... 

HRT के दौरान 3 महीने के अंदर अनाया के शरीर में क्या बदलाव आया?  इस बारे में उन्होंने 3 मिनट 54 सेकंड के वीड‍ियो में बताया.  

अनाया ने वीडियो में बताया कि HRT पर हर किसी का अनुभव अलग होता है, और प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग समय पर बदलाव हो सकते हैं. 

अनाया को उनके इलाज के दौरान पहले दो सप्ताह के लिए टेस्टोस्टेरोन को रोकने के लिए इंजेक्शन और दैनिक एस्ट्रोजन की गोलियां निर्धारित की गई थीं. 

अनाया ने कहा- भारत में रहते हुए HRT लेने के पहले दो सप्ताह के दौरान उनके अंदर कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं हुआ. 

यूके लौटने के बाद, अनाया ने शारीरिक और आंतरिक परिवर्तनों को नोटिस करना शुरू कर दिया, जिसमें सीने में दर्द से शुरुआत हुई, उन्हें पेट के बल सोने में कठिनाई होने लगी. 

इस दौरान उनके शरीर में एक आंतरिक बदलाव आया, जिसमें एस्ट्रोजन बढ़ गया और टेस्टोस्टेरोन घट गया, जिससे उनके काम करने के तरीके में धीरे-धीरे बदलाव आया. 

इस दौरान उनकी त्वचा नरम हो गई, शरीर के बालों का डेवलपमेंट कम हो गया, और उन्हें अब बार-बार अपने पैरों को शेव नहीं करना पड़ता था. वहीं उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में कई बदलाव आए. 

आर्यन बांगड़ (अनाया बांगड़) के पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के शानदार क्रिकेट कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.

संजय बांगड़ टीम इंड‍िया के भी बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं.  52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.

वहीं आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला. 

आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया जहां पांच मैचों में 150 के हाइएस्ट स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.