14 Jan 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ के 23 साल के क्रिकेटर बेटे आर्यन बांगड़ ने अपना जेंडर चेंज कर लिया है. वो अब अनाया बांगड़ बन गए हैं.
Photo: Instagram
अनाया उर्फ आर्यन बांगड़ लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वो लगातार अपने फोटो और वीडियो भी शेयर करती हैं.
अनाया ने सोमवार (13 जनवरी) को इंस्टाग्राम लाइव किया, इस दौरान उन्होंने लोगों के कई सवालों के जवाब दिए.
इसी दौरान कुछ यूजर्स ने अनाया से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछ लिया. इस पर बेबाकी से जवाब देते हुए अनाया ने कहा कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है.
IPL में फेवरेट टीम के सवाल पर अनाया ने कहा- पहले मेरी पसंदीदा टीम पंजाब किंग्स थी, क्योंकि पिता (संजय बांगड़) इस टीम के कोच थे.
अनाया ने आगे कहा- अब मेरे पिता कमेंटेटर हैं तो IPL में अब उनकी पहली पसंदीदा टीम बेंगलुरु (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) है.
बता दें कि 23 साल के आर्यन बांगड़ ने हार्मोन रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया था.
आर्यन ने 18 साल की उम्र में लीसेस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने से पहले मुंबई के स्थानीय क्लब क्रिकेट में इस्लाम जिमखाना के लिए खेला.
आर्यन ने 2019 में राष्ट्रीय अंडर-19 (कूच बिहार ट्रॉफी) में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया था और पांच मैचों में 150 के उच्चतम स्कोर और दो अर्धशतकों के साथ 300 रन बनाए. उन्होंने 20 विकेट भी लिए.
उनके पिता संजय बांगड़ मौजूदा दौर के एक बेहतरीन कोच माने जाते हैं. बांगड़ ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोचिंग दी है.
52 साल के बांगड़ ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 650 रन बनाए और 14 विकेट लिए.