26 March 2023 By: Aajtak Sports

धवन उतरेंगे राजनीति में, तब क्या मूंछ होगा चुनाव चिह्न? दिया मजेदार जवाब

Getty and Instagram/Shikhardhawan

स्टार क्रिकेटर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करेंगे.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

37 साल के शिखर ने आजतक के शो सीधी बात में अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों को सुनाया और खुलासे किए. 

Getty and Instagram/Shikhardhawan

इसी दौरान धवन ने अपनी मूंछों और थाई फाइव सेलेब्रेशन को लेकर भी बात की और इनके बारे में बताया भी.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन ने कहा कि उन्हें मर्दों की तरह मूंछें रखने का शौक था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. ये किसी को दिखाने के लिए नहीं था.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन ने कहा कि मेरा थाई फाइव सेलेब्रेशन भी काफी फेमस है. जहां भी जाता हूं फैन्स मुझे थाई फाइव के साथ दिखते हैं.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

आखिर में जाते-जाते धवन ने कहा- क्या पता मैं पॉलिटिक्स में गया, तो स्टेज पर भी थाई-फाई करता अपने बट में दिखूंगा.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

इसके बाद सुधीर चौधरी ने कहा कि आप अपना चुनाव चिन्ह मूंछे भी रख सकते हैं. इस पर धवन जमकर हंसे और कहा- नहीं.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन को पिछले साल बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया. अब वह वर्ल्ड कप के लिए वापसी करने की तैयारी में हैं.