26 March 2023
By: Aajtak Sports
धवन उतरेंगे राजनीति में, तब क्या मूंछ होगा चुनाव चिह्न? दिया मजेदार जवाब
Getty and Instagram/Shikhardhawan
स्टार क्रिकेटर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करेंगे.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
37 साल के शिखर ने आजतक के शो सीधी बात में अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों को सुनाया और खुलासे किए.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
इसी दौरान धवन ने अपनी मूंछों और थाई फाइव सेलेब्रेशन को लेकर भी बात की और इनके बारे में बताया भी.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा कि उन्हें मर्दों की तरह मूंछें रखने का शौक था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया. ये किसी को दिखाने के लिए नहीं था.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा कि मेरा थाई फाइव सेलेब्रेशन भी काफी फेमस है. जहां भी जाता हूं फैन्स मुझे थाई फाइव के साथ दिखते हैं.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
आखिर में जाते-जाते धवन ने कहा- क्या पता मैं पॉलिटिक्स में गया, तो स्टेज पर भी थाई-फाई करता अपने बट में दिखूंगा.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
इसके बाद सुधीर चौधरी ने कहा कि आप अपना चुनाव चिन्ह मूंछे भी रख सकते हैं. इस पर धवन जमकर हंसे और कहा- नहीं.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन को पिछले साल बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया. अब वह वर्ल्ड कप के लिए वापसी करने की तैयारी में हैं.
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला