Aajtak.in/Sports
इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में पहुंचे थे.
मगर फिल्म के बीच में गांगुली छा गए. फैन्स ने सिनेमा हॉल में ही गांगुली को घेर लिया और जमकर फोटो खिंचवाए.
इसी बीच एक फैन ने गांगुली से पूछा कि यह फिल्म कैसी है? इस पर गांगुली बोले, 'दारुन.' इसका मतलब 'शानदार' है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस करण जौहर ने डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा लीजेंड धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आए हैं.
गांगुली कोलकाता के रहने वाले हैं. जबकि फिल्म में आलिया ने भी बंगाली कैरेक्टर रानी चटर्जी की भूमिका निभाई है.