संन्यास लेते ही रोया ये क्रिकेटर बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो सच‍िन-विराट भी नहीं बना सके 

6 जुलाई 2023

Credit: getty/AFP

बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

34 साल के तमीम इकबाल ने 16 साल तक बांग्लादेश के किए क्रिकेट खेला. तमीम की जगह कौन लेगा, इस बात का ऐलान नहीं हुआ है. 

बांग्लादेश के लिए फिलहाल शाकिब अल हसन टी20 और लिटन दास टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं.

चटगांव में बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 17 रनों से हार मिली थी. जिसके बाद तमीम ने यह कदम उठाया है. 

तमीम के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड है, वह एक वेन्यू पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी हैं. उन्होंने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 85 मैचों में 2853 रन बनाए हैं. 

इस मामले में वह सच‍िन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सनथ जयसूर्या और इंजमाम-उल-हक से भी आगे हैं. 

तमीम ने गुरुवार को चटगांव में प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके अपने संन्यास का ऐलान किया. 

इस दौरान वह रोने लगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्टार ख‍िलाड़ी ने पिछले साल इसी समय टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. उनका आखिरी टेस्ट इस साल अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ था.  

तमीम ने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के एवरेज से 5134 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे.

वनडे में उन्होंने 36.62 की एवरेज से 8313 रन बनाए.  वनडे में तमीम ने 14 शतक और 56 अर्धशतक जमाए. 

वहीं 78 टी20 इंटरनेशनल में 24.08 के एवरेज से उन्होंने 1758 रन बनाए. 

तमीम अपने देश के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी रहे हैं.