'पत्नी काम करती है, तो उसकी सुंदरता...', इस क्रिकेटर की विवादित पोस्ट वायरल
By: aajtak.in
Credit: Getty Images/Social Media
20 सितंबर 2023
एशिया कप 2023 के बाद अब क्रिकेट फैन्स को अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच देखने को मिलेगा.
मगर इस बड़े टूर्नामेंट से पहले 20 साल के बांग्लादेशी क्रिकेटर तंजीम हसन साकिब विवादों में आ गए हैं
तंजीम की एक साल पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई, जिसमें महिलाओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी गई थी.
तंजीम ने अपनी पोस्ट में लिखा था- यदि पत्नी काम करती है तो पति के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं.
एशिया कप में डेब्यू करने वाले तंजीम ने लिखा- यदि पत्नी काम करती है, तो बच्चे के अधिकार सुनिश्चित नहीं होते हैं.
एकमात्र वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले तंजीम ने लिखा- अगर पत्नी काम करती है, तो उसकी सुंदरता खराब हो जाती है.
तंजीम ने यह वनडे भारत के खिलाफ खेला. उन्होंने लिखा- अगर पत्नी काम करती है, तो परिवार और समाज बर्बाद हो जाएगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तंजीम को फटकार लगाई है. साथ ही आगे से इस तरह की विवादित पोस्ट करने से बचने की सलाह दी.
ये भी देखें
IPL में धोनी अंतिम ओवरों में खेलने उतरे तो होंगे ट्रोल... सहवाग ने उड़ाया मजाक? VIDEO
'रोहित शर्मा एक निडर खिलाड़ी...', योगराज सिंह ने की फाइनल मैच पर भविष्यवाणी
टीम इंडिया की कप्तान पर लगा जुर्माना, LIVE मैच में की थी ये हरकत, VIDEO
भारत-पाकिस्तान में होगी सीरीज? BCCI ने कहा- फैन्स तो चाहते हैं, पर...