केएल राहुल की आलोचना करने वाले क्रिकेटर के सुर बदले, ससुर सुनील शेट्टी संग की पूजा

केएल राहुल की आलोचना करने वाले क्रिकेटर के सुर बदले, ससुर सुनील शेट्टी संग की पूजा

Aajtak.in

22 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

एश‍िया कप 2023 के लिए टीम इंड‍िया के 17 सदस्यों का ऐलान हो गया है. इस टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है. 

रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. 

1 मई 2023 को आईपीएल मैच में इंजर्ड हुए केएल राहुल भी बिना कोई मैच खेले टीम इंडिया में वापस आ गए हैं.  

वहीं केएल राहुल की पूर्व में उनके फॉर्म को लेकर आलोचना करने वाले वेंकटेश प्रसाद ने एक पोस्ट किया है. 

इस पोस्ट में वो सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं, फोटो प्लेन के अंदर का लग रहा है. 

वेंकटेश प्रसाद ने INSTA पोस्ट में लिखा, "अन्ना (सुनील शेट्टी) के साथ न्यूजर्सी में स्वामी नारायण मंदिर का दौरा किया. " 

सभी भारतवासियों की खुशहाली और वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की.

प्रसाद ने आगे लिखा, "केएल राहुल के लिए प्रार्थना की कि वह चोट से पूरी तरह उबर जाएं, अच्छा प्रदर्शन करें, वर्ल्ड कप शानदार हो और मेरे जैसे उनके आलोचकों को चुप करा दें." 

केएल राहुल टीम में तो आ गए हैं, पर वो निगल इंजरी से ग्रस्त हैं. 21 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कही.  

अजीत अगरकर ने कहा कि इंजरी के कारण राहुल 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे. 

केएल राहुल को लेकर उम्मीद जताई गई है कि वो एश‍िया कप में दूसरे या तीसरे मैच में खेल सकते हैं.