रोनाल्डो ने रचा इतिहास, दुन‍िया में पहली बार हुआ ऐसा, बना ये प्रचंड र‍िकॉर्ड 

13 SEP 2024 

Credit: Getty, AP, Reuters, Social Media

फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैदान और मैदान के बाहर अपने रिकॉर्ड बनाने के सफर को जारी रखा है. 

हाल ही में उन्होंने यूईएफए नेशंस लीग मैच के दौरान पुर्तगाल के लिए खेलते हुए अपने 900 'करियर गोल' पूरे किए. 

अब इस महार‍िकॉर्ड के बाद रोनाल्डो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बिलियन फॉलोअर्स (100 करोड़) का इत‍िहास बनाया है. 

रोनाल्डो इतने अध‍िक फॉलोअर्स (100 करोड़ प्लस) वाले दुन‍िया के एकमात्र व्यक्त‍ि हैं. वह सोशल मीडिया की दुन‍िया में एकमात्र शख्स हैं, ज‍िन्हें इतने अध‍िक लोग फॉलो करते हैं. 

रोनाल्डो ने एक्स पर अपनी उपल्ब्ध‍ि के बारे में ल‍िखा- हमने इतिहास रच दिया है, 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह सिर्फ एक नंबर से ज्यादा है, यह गेम और उससे परे हमारे साझा जुनून, प्रेरणा और प्यार का प्रमाण है. 

रोनाल्डो ने आभार व्यक्त करते हुए ल‍िखा- मदीरा (Madeira) की गलियों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म तक, मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके (फैन्स) लिए खेला है. 

अब हम 1 बिलियन लोग एक साथ खड़े हैं, आप हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं, सभी उतार-चढ़ावों के दौरान...यह जर्नी हमारी जर्नी है. 

हमने साथ मिलकर हमने दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी कोई सीमा नहीं है. 

रोनाल्डो के सोशल मीडिया फॉलोअर्स में इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन प्लस, एक्स पर 100 मिलियन प्लस, फेसबुक पर 170 मिलियन प्लस और यूट्यूब पर 60 मिलियन प्लस सब्सक्राइबर शामिल हैं.  

रोनाल्डो ने पोस्ट के अंत में लिखा- मुझ पर विश्वास करने अपना समर्थन देने और मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद. अभी भी सबसे बेस्ट आना बाकी है, और हम आगे बढ़ते रहेंगे. जीतते रहेंगे और साथ मिलकर इतिहास बनाते रहेंगे. 

अगस्त 2024 के आंकड़ों के अनुसार- क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद नंबर 2 पर सेलेना गोमेज (688.2 मिलियन फॉलोअर्स) हैं. 

नंबर 3 पर जस्टिन बीबर ( 596.2 मिलियन फॉलोअर्स)  नंबर 4  पर टेलर स्विफ्ट (550.5 मिलियन फॉलोअर्स) और नंबर 5 पर एरियाना ग्रांडे (509.8 मिलियन फॉलोअर्स) हैं.