6 SEP 2024
Credit: Getty, AP, Reuters, Social Media
पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है. वह 900 गोल करने वाले फुटबॉल जगत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ रोनाल्डो आधिकारिक मैचों में 900 गोल का आंकड़ा पार करने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं, जिसमें क्लब और देश दोनों में उनकी उपस्थिति शामिल है.
गुरुवार (5 सितंबर) को पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच नेशंस लीग के मैच में रोनाल्डो ने अपने करियर का 900वां गोल किया.
रोनाल्डो के गोल ने एस्टाडियो दा लूज में पुर्तगाल के लिए 2-0 का स्कोर बनाया. 34वें मिनट में उन्होंने नूनो मेंडेस के क्रॉस पर एक आसान गोल किया.
रोनाल्डो के इस गोल की वजह से ही पुर्तगाल ने अंतत: मैच भी 2-1 से अपने नाम किया.
39 वर्षीय सुपरस्टार के नाम अब इंटरनेशनल फुटबॉल में 131 गोल हो चुके हैं.
रोनाल्डो का क्लब करियर बेहद शानदार रहा है, वो जिस क्लब के लिए खेले वहां गोलों की बरसात की.
पुर्तगाली फॉरवर्ड ने रियल मैड्रिड के लिए 450 गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145, जुवेंटस के लिए 101 और अपनी मौजूदा टीम अल नासर के लिए 68 गोल किए हैं.
वहीं उन्होंने स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए भी पांच गोल किए, यह वह क्लब जहां से उन्होंने पहली बार अपने पेशेवर सफर की शुरुआत की थी.
रोनाल्डो के बाद इस लिस्ट में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी हैं, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 859 गोल किए हैं.
रोनाल्डो, मेसी के बाद इस लिस्ट में चेक गणराज्य के जोसेफ बाइकेन (837 गोल), ब्राजील के रोमारियो (755 गोल), पेले (762 गोल) शामिल हैं.
नोट: ध्यान रहे इस लिस्ट में खिलाड़ियों के देश और उनके क्लब स्तर के गोलों को शामिल किया गया है.