YouTube पर एंट्री करते ही 1 घंटे में रोनाल्डो ने बनाया महारिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा 

22 AUG 2024

Credit; Getty, AP, Reuters

मशहूर फुटबॉलर क्रिस्ट‍ियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब चैनल (UR · Cristiano) शुरू कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

पहले 90 मिनट के भीतर ही उनके यूट्यूब चैनल ने 1 मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया. 

यह किसी भी नए यूट्यूब चैनल द्वारा अब तक यह आंकड़ा सबसे तेजी से हासिल किया गया है. 

वहीं 22 अगस्त सुबह साढ़े 10 बजे तक रोनाल्डो के यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ 33 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लिए हैं. 

वहीं ल‍ियोनेल मेसी, ज‍िनसे रोनाल्डो की प्रत‍िद्वंद‍िता फुटबॉल मैदान पर जगजाह‍िर है. उनके अब तक करीब 23 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स हैं. 

हालांकि मेसी ने 1 सितंबर 2021 से अपने चैनल पर केवल एक वीडियो पोस्ट किया है. वहीं रोनाल्डो ने 19 वीडियो के साथ अपनी शुरुआत की. 

रोनाल्डो का चैनल भले ही तेजी से बढ़ रहा हो, लेकिन यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में मिस्टर बीस्ट (31.1 करोड़ सब्सक्राइबर) सबसे आगे हैं. 

39 वर्षीय रोनाल्डो अपने शानदार फुटबॉल करियर के अंत के करीब हैं, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड, स्पेन और इटली में सात लीग खिताब जीते हैं, वहीं उनके नाम पांच बैलन डी'ओर पुरस्कार भी हैं. 

उन्होंने जुलाई में कहा था कि यूरो 2024 पुर्तगाल के साथ उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे 2026 वर्ल्ड कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे या नहीं.