10 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

रोनाल्डो ने रचा इतिहास, सऊदी अरब में गोल हैट्रिक से मचाई तबाही

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

वर्ल्ड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के मैदान में उतरते ही तूफान मचा दिया

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

अल नासेर क्लब के लिए खेलते हुए पुर्तगाली प्लेयर रोनाल्डो ने हैट्रिक गोल से तबाही मचा दी

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

इसी के साथ रोनाल्डो ने पेले के बाद 500 से ज्यादा लीग गोल दागने का इतिहास भी रच दिया है

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

सऊदी अरब प्रो लीग में अल नासेर का मैच अल-वेहदा के साथ हुआ, जिसमें रोनाल्डो का जलवा रहा

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

यह मुकाबला अल नासेर टीम ने 4-0 के अंतर से अपने नाम किया, जिसमें सभी गोल रोनाल्डो ने दागे

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

रोनाल्डो ने इस मुकाबले में 21वें, 40वें, 53वें (पेनल्टी) और आखिर में 61वें मिनट में गोल दागे

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

फीफा वर्ल्ड कप में खराब दौर देखने के बाद रोनाल्डो के लिए यह पहला शानदार मौका आया है

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

रोनाल्डो ने इस खुशी को अपने फेमस 'सिउउउ' अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हुआ

Photo/Video: Getty, FIFA and Social Media

इस जीत के साथ ही अल नासेर टीम सऊदी अरब प्रो लीग के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई