रोनाल्डो तोड़ेंगे फैन्स का दिल... बता दिया कब लेंगे फुटबॉल से संन्यास

16 Nov 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर और लीजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे उनके फैन्स को पता लग जाएगा कि उनका दिल कब टूट सकता है. 

दरअसल, रोनाल्डो ने अपने संन्यास पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो अभी एंजॉय करना चाहते हैं. एक या दो साल बाद संन्यास को लेकर विचार करेंगे.

बता दें कि नेशंस कप के तहत शनिवार (16 नवंबर) को पुर्तगाल और पोलैंड के बीच मुकाबला हुआ. इसमें रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम ने 5-1 से जीत दर्ज की.

मैच में रोनाल्डो ने 72वें और 87वें मिनट में 2 गोल दागे. उनका पहला गोल पेनल्टी से आया था. इस जीत के साथ पुर्तगाल की टीम पॉइंट्स टेबल में 13 अंक के साथ टॉप पर है.

वीडियो...

मैच के बाद 39 साल के रोनाल्डो से उनके संन्यास को लेकर सवाल हुआ. इस पर उन्होंने कहा- मैं अभी सिर्फ एंजॉय करना चाहता हूं.

रोनाल्डो बोले- संन्यास का प्लान... यदि ऐसा होना है तो 1 या 2 साल में... मुझे पता नहीं है. मैं जल्द ही 40 साल का हो जाऊंगा. मैं सच में एंजॉय करना चाहता हूं.

रोनाल्डो ने कहा- जब तक मैं खेल के प्रति मोटिवेट होता रहूंगा, मैं खेलता रहूंगा. जिस दिन में मोटिवेशन अनुभव नहीं होगा, मैं रिटायर हो जाऊंगा.