17 Jan, 2023
By: Aajtak Sports
रोनाल्डो को पसंद आया सऊदी अरब, पत्नी-बच्चों के साथ निकले घूमने
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले साल ही करियर का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेला है
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
वर्ल्ड कप के बाद रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब अल-नासर को जॉइन किया
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
रोनाल्डो और क्लब के बीच हर साल 20 मिलियन यूरो (करीब 1800 करोड़ रुपये) की डील हुई.
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
अब 37 साल के रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिया और चारों बच्चों के साथ सऊदी अरब में रहने लगे हैं
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
हालांकि सऊदी अरब में इस्लामिक शरिया कानून के मुताबिक अविवाहित जोड़ा ऐसे साथ नहीं रह सकता है
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
मगर रोनाल्डो के मामले में अभी तक सऊदी अरब के अधिकारी और अल नासर क्लब ने चुप्पी साध रखी है.
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
सऊदी अरब पहुंचने पर हुए स्वागत में रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना अबाया पहने नजर आई थी.
Photo: Instagram/cristiano and georginagio
रोनाल्डो के 4 बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा 17 जून 2010 को हुआ था. चौथी बेटी 12 नवंबर, 2017 को हुई थी
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!