17 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

रोनाल्डो को पसंद आया सऊदी अरब, पत्नी-बच्चों के साथ निकले घूमने

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले साल ही करियर का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेला है

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

वर्ल्ड कप के बाद रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी अरब के क्लब अल-नासर को जॉइन किया

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

रोनाल्डो और क्लब के बीच हर साल 20 मिलियन यूरो (करीब 1800 करोड़ रुपये) की डील हुई.

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

अब 37 साल के रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिया और चारों बच्चों के साथ सऊदी अरब में रहने लगे हैं

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

हालांकि सऊदी अरब में इस्लामिक शरिया कानून के मुताबिक अविवाहित जोड़ा ऐसे साथ नहीं रह सकता है

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

मगर रोनाल्डो के मामले में अभी तक सऊदी अरब के अधिकारी और अल नासर क्लब ने चुप्पी साध रखी है.

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

सऊदी अरब पहुंचने पर हुए स्वागत में रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना अबाया पहने नजर आई थी.

Photo: Instagram/cristiano and georginagio

रोनाल्डो के 4 बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा 17 जून 2010 को हुआ था. चौथी बेटी 12 नवंबर, 2017 को हुई थी