धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुआ ये धुरंधर

23 NOV 2023

Credit: Geety

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है.

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. सीएसके की तरफ से बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की गई है.

बयान में कहा गया है, 'इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने वर्कलोड और फिटनेस को मैनेज करने के लिए आईपीएल 2024 के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है. चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट बेन के इस फैसले का समर्थन करती है.'

आईपीएल से पहले इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट सीरीज में भाग लेना है. फिर आईपीएल की समाप्ति के बाद टी20 वर्ल्ड कप भी होना है, जिसमें स्टोक्स का रोल काफी अहम होगा.

यानी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के चलते बेन स्टोक्स अपने वर्कलोड को मैनेज करना चाहते हैं.

32 साल के बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा था.

स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में 2 मैच खेलकर 15 रन बनाए. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके खिताब जीतने में सफल रही थी.

बेन स्टोक्स ने हाल ही समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप में भाग लिया था. वर्ल्ड कप 2023 में स्टोक्स ने छह मैच खेलकर 304 रन बनाए.