IPL: आग उगल रहा 'बेबी मलिंगा' MSD ने बनाया डेथ ओवर्स का बादशाह!

By: Aajtak 

Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इस आईपीएल में श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथ‍िराना नायाब खोज साबित हुए हैं.

पथ‍िराना को उनके गेंदबाजी एक्शन के कारण 'बेबी मलिंगा' और 'न्यू मलिंगा' भी कहा जाता है. दरअसल, पथ‍िराना का एक्शन हू-ब-हू लस‍िथ मलिंगा की तरह है.

पथ‍िराना ने इस आईपीएल में डेथ ओवर्स (16-20 ओवर) के बीच में 7.86 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट झटके हैं.

पथ‍िराना के बाद डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के मामले में CSK के तुषार देशपांडे का नंबर है है, तुषार ने 12.49 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए हैं. 

आईपीएल 2023 के डेथ ओवर्स में RCB के हर्षल पटेल ने 11.24 के इकोनॉमी रेट के साथ 9 विकेट अपने नाम किए हैं.

बहरहाल, पथ‍िराना की बात करें तो उन पर उन पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने भी खूब व‍िश्वास जताया है. वह लगातार उन्हें मैच में टिप्स देते रहते हैं. 

एक र‍िपोर्ट के मुताबिक, पथ‍िराना पर CSK की नजर तब पड़ी, जब वह 17 साल के थे और कैंडी (श्रीलंका) में स्कूल क्रिकेट खेल रहे थे. एमएस धोनी ने पथ‍िराना का एक वायरल वीडियो देखा था. 

वह पहले श्रीलंका में टी-20 लीग में खेले, इसके बाद वह अबूधाबी में टी-10 क्रिकेट में खेले. इस दौरान CSK का स्टाफ उन्हें लगातार नोटिस कर रहा था. 

CSK के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो भी उस लीग में खेल रहे थे, जैसे ही 2022 में एडम मिलने इंजर्ड हुए. CSK ने पथ‍िराना को अपनी टीम में 20 लाख रुपए की कीमत में शाम‍िल किया. 

बहरहाल, पथ‍िराना ने श्रीलंका के लिए टी-20 डेब्यू अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ 27 अगस्त 2022 को किया था. यह उनका एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल है.