Aajtak.in/Sports
हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता है.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर चेन्नई को 5वीं बार IPL चैम्पियन बनाया है.
फाइनल मैच में आखिरी 2 गेंदों पर रवींद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई टीम को जीत दिलाई थी.
मगर पूरे IPL सीजन में धोनी और जडेजा के बीच मनमुटाव की खबरें चलती रहीं, जिसके फोटो-वीडियो भी वायरल हुए.
एक वीडियो ऐसा भी वायरल हुआ था, जिसमें चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथन जडेजा से बात कर उन्हें कुछ समझाते दिख रहे थे.
अब काशी ने इस पूरे मामले में सच्चाई उजागर की है. उन्होंने कहा कि वो जडेजा से सिर्फ मैच और टीम के प्रदर्शन पर बात कर रहे थे.
धोनी से मनमुटाव की खबरों पर काशी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि ये खबरें गलत हैं. दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं.
काशी ने कहा- खिताब जीतने के बाद जडेजा ने ये जीत धोनी को समर्पित की थी. ऐसे में माही के प्रति उनका प्यार झलकता है.
काशी ने कहा- मैदान पर धोनी-धोनी के नारे जडेजा को देखकर नहीं, बल्कि उनके बाद बैटिंग के लिए आने वाले धोनी के लिए लगते थे.