धोनी के खास बल्लेबाज का धमाका, IPL के बाद मिला बड़ा मौका

Aajtak.in/Sports

19  June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए जोरदार पारियां खेलने वाले अंजिक्य रहाणे अब काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.

वेस्टइंडीज दौरे के बाद अंजिक्य रहाणे अब काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे. वह इससे पहले हैंपशायर के लिए भी खेल चुके हैं.

वहीं चेतेश्वर पुजारा भी ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

WTC फाइनल से पहले पुजारा ने ससेक्स के लिए छह मैच खेले इनकी आठ पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक जमाया.

रहाणे ने जनवरी में इस डील के लिए साइन किया था, लेकिन उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो गई. इस कारण काउंटी क्रिकेट खेलने में देरी हुई. 

IPL 2023 में रहाणे ने ऐसा प्रदर्शन किया कि उनको टीम इंडिया में जगह मिल गई. इसके लिए एमएस धोनी का भी फीडबैक लिया गया था. 

रहाणे ने आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 32.60 के एवरेज से 326 रन बनाए थे.

CSK के लिए IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से अंजिक्य की टेस्ट टीम में वापसी हुई. जहां उन्होंने WTC फाइनल में 89 और 46 रन बनाए.