महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब खिताब जीता था.
सीएसके का यह पांचवां आईपीएल खिताब था और उसने सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई की बराबरी कर ली थी.
अब सीएसके ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है. सीएसके के ट्विटर (X) हैंडल पर अब एक करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली आईपीएल टीम है. सीएसके से पहले कोई भी आईपीएल टीम ऐसा नहीं कर पाई थी.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 82 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ट्विटर पर 68 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है.
गुजरात टाइटन्स इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर हैं. ट्विटर पर गुजरात लगभग 5 लाख 22 हजार फॉलोअर्स हैं.