धोनी के धुरंधरों ने मनाया ऐसा जश्न... छूट गई खिलाड़ियों की फ्लाइट

Aajtak.in/Sports

14 June 2023

Credit: Getty, Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था.

फाइनल मुकाबले में जीत के बाद धोनी की अगुवाई में सीएसके के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया था.

जश्न ऐसा मना था कि मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस जैसे स्टार खिलाड़ियों की फ्लाइट तक छूट गई थी.

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने काफी दिनों बाद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.

डेवोन कॉन्वे ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, ' यह काफी क्रेजी जश्न था. कई खिलाड़ियों की फ्लाइट छूट गई. मोईन अली और उनकी फैमिली ने अपनी यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी.  गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने अपनी फ्लाइट टाल दी.'

कॉन्वे कहते हैं, 'ड्वेन प्रिटोरियस की भी फ्लाइट छूट गई. केवल उनका परिवार ही किसी तरह समय पर पहुंचने में सफल रहा. हम टीम रूम में बैठे रहे और सुबह नौ बजे तक जश्न मनाते रहे.'

कॉन्वे ने आखिर में बताया,  'महेंद्र सिंह धोनी इन सबके बीच में थे. जश्न मनाने के बाद कुछ लोगों ने नाश्ता किया. वहीं कुछ थकान के जलते सोने चले गए.'