दर्शक चाहते हैं मैं OUT हो जाऊं, ताकि माही भाई आएं: जडेजा

By: Aajtak 

Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI/ Social Media

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चेपॉक स्टेडियम में 27 रनों से हरा दिया.

चेन्नई की दिल्ली के ख‍िलाफ यह लगातार तीसरी जीत रही. 2011 से लगातार माही की टीम दिल्ली को चेपॉक में हरा रही है. 

2011 के बाद हुए 7 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने हर बार दिल्ली कैपिटल्स को चेपॉक में हराया है. 

इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड परफॉरमेंस दी, उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया.

'सर जडेजा' ने पहले 16 गेंदों पर 21 रनों की उपयोगी पारी खेली, फिर 4 ओवर्स में 19 रन देकर 1 विकेट झटका.

मैच खत्म होने के बाद जब जडेजा 'प्लेयर ऑफ द मैच' का ख‍िताब लेने आए तो उन्होंने बड़ी द‍िलचस्प और मजेदार बात कही. 

दरअसल, उनसे मुरली कार्तिक ने ऊपरी क्रम में बैटिंग को लेकर सवाल पूछा. इस पर वह बोले- जब मैं नीचे खेलने जाता हूं तो वो (दर्शक) माही भाई के नाम से च‍िल्लाते हैं. 

और अगर मैं और ऊपरी क्रम में बैटिंग करने जाऊंगा तो वे (दर्शक) आउट होने का इंतजार करेंगे. लेकिन, टीम जीत रही है और मैं खुश हूं.

जडेजा ने कहा- स्प‍िनर होने के नाते जब बॉल टर्न होती है तो अच्छा लगता है. हम यहां (चेपॉक) प्रैक्टिस करते हैं, ऐसे में किस लेंग्थ और पेस पर गेंद फेंकनी है, इस बात का अंदाजा है.

सर जडेजा ने आईपीएल 2023 में अब तक 12 मैचों में 16 विकेट झटके हैं. वह बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं.

वैसे चेन्नई के ख‍िलाफ हार के बाद दिल्ली के लिए आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया है. 

दिल्ली अब बाकी के तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करने पर भी 14 अंकों तक पहुंच पाएगी.