09 April 2023
By: Aajtak Sports
CSK vs MI: IPL क्रिकेट एक्सचेंज में छाए रहाणे, सूर्या समेत ये प्लेयर बने विलेन
Getty, IPL and Social Media
आजतक क्रिकेट एक्सचेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उनकी नीलामी की कीमत के आधार पर ट्रैक करता है.
Getty, IPL and Social Media
शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार मैच खेला, जिसमें 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया.
Getty, IPL and Social Media
इम्पैक्ट प्लेयर अजिंक्य रहाणे को चुना गया, जिन्होंने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली
Getty, IPL and Social Media
क्रिकेट एक्सचेंज में भी रहाणे का जलवा रहा. इसमें चेन्नई के तुषार देशपांडे और मुंबई के कुमार कार्तिकेय भी फायेद में रहे
Getty, IPL and Social Media
इसमें मुंबई के तीन प्लेयर सूर्यकुमार यादव, अरशद खान और ट्रिस्टन स्टब्स सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले प्लेयर बने हैं
Getty, IPL and Social Media
तुषार ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि कार्तिकेय भी किफायती रहे. उन्होंने 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया
Getty, IPL and Social Media
जबकि 8 करोड़ की कीमत वाले सूर्यकुमार एक रन ही बना सके. MI ने अरशद और स्टब्स को 20 लाख रुपये में खरीदा था
Getty, IPL and Social Media
जडेजा 16 करोड़ कीमत के कारण फायदे वाली लिस्ट में शामिल नहीं हो सके. रहाणे की कीमत सिर्फ 50 लाख रुपये है
ये भी देखें
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...