22 April 2023 By: Aajtak Sports

कॉन्वे-मयंक ने मचाई धूम, IPL क्रिकेट एक्सचेंज में इन 3 खिलाड़ियों को भारी नुकसान

Getty, IPL and Social Media

आजतक क्रिकेट एक्सचेंज एक नए तरीके से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उनकी नीलामी की कीमत के आधार पर ट्रैक करता है.

Getty, IPL and Social Media

शुक्रवार को 4 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार मैच खेला, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.

Getty, IPL and Social Media

इस मुकाबले में टॉप गेनर मुंबई इंडियंस के डेवॉन कॉन्वे, आकाश सिंह और मयंक मार्कंडेय रहे हैं.

Getty, IPL and Social Media

कॉन्वे को 19.2%, आकाश को 19% और मार्कंडेय को 18.9% फायदा हुआ. कॉन्वे का स्टॉक 340.4 प्वाइंट तक पहुंच गया

Getty, IPL and Social Media

टॉप लूजर्स में हैदराबाद टीम के मयंक डागर, मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर कुमार का नाम है. डागर को ज्यादा नुकसान हुआ.

Getty, IPL and Social Media

भुवनेश्वर और मयंक अग्रवाल भी अपनी हैदराबाद टीम को मैच जिताने और अपनी फीस के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके.

Getty, IPL and Social Media

डेवॉन कॉन्वे को चेन्नई टीम ने ऑक्शन में एक करोड़ रुपये में खरीदा था. वो लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Getty, IPL and Social Media

कॉन्वे ने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 57 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 12 चौके जमाए.