महादेव ने दिलाया कॉमनवेल्थ में पहला मेडल
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का खाता सिल्वर मेडल से खुल गया है.
भारत को पहला मेडल स्टार वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलाया है
महादेव ने मेन्स के 55 किग्रा इवेंट के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की
संकेत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी
संकेत ने कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर अपने नाम कर लिया
संकेत महादेव ने पहले राउंड यानी स्नैच में बेस्ट 113 किग्रा भार उठाया
दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाकर मेडल जीता
संकेत दूसरे राउंड के आखिर दो अटेंप में चोटिल भी हो गए थे
मलेशिया के मोहम्मद अनिक ने कुल 249 किग्रा भार उठाकर गोल्ड जीता है