02 Jan 2025
भारत सरकार ने शूटर मनु भाकर, चेस मास्टर डी गुकेश, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने आज (2 जनवरी) ऐलान किया. 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में होगा, उसी दौरान यह अवॉर्ड राष्ट्रपति द्वारा दिए जाएंगे.
यह अवॉर्ड पाने के साथ ही चेस मास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. वो यह मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं.
गुकेश ने इस मामले में पूर्व शूटर अभिनव बिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है. अभिनव ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में गोल्ड मेडल जीता था.
अभिनव बिंद्रा को 2002 में खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. तब उनकी उम्र 19 साल 11 महीने 10 दिन थी.
जबकि 2 दिसंबर 2025 को डी गुकेश की उम्र 18 साल 221 दिन है. इस लिहाज से वो खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं.
गुकेश हाल ही में सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैम्पियन भी बने हैं. वो यह वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय भी बने हैं.