'दामाद जी वेलकम...', PAK क्रिकेटर के ससुराल आने पर फैन्स ने ल‍िए मजे 

28 Sep 2023

By: Sports Team

भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का मेगा फाइनल 19 नवंबर को होगा. 

Credit: Getty/Social Media

वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आ चुकी है. टीम का ग्रैंड वेलकम हैदराबाद में हुआ. 

नसीम शाह के इंजर्ड होने की वजह से पाकिस्तानी टीम में हसन अली को मौका मिला है.  

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने आखिरी बार जून 2022 में एकदिवसीय मैच खेला था.

टीम में वापसी करने वाले हसन ने अब तक 60 वनडे मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. 

इन मुकाबलों में उन्होंने 91 व‍िकेट झटके हैं. हसन अली 2019 ODI वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल रहे थे.

इसी बीच हसन के भारत आने पर तमाम क्रिकेट फैन्स खुश नजर आए. एक फैन्स ने ल‍िखा, " भाई अपने ससुराल पहुंच गए हैं."

एक अन्य फैन्स ने लिखा, " दामाद जी अंगना में पधारो, वेलकम टू इंडिया हसन अली." हसन और साम‍िया के फोटोज पर उनकी वापसी पर फैन्स काफी खुश द‍िखे. 

हसन की पत्नी साम‍िया पेशे से इंजीन‍ियर हैं, वह हर‍ियाणा के नूंह ज‍िले के चंदेनी गांव की रहने वाली हैं. 

हसन और साम‍िया की मुलाकात दुबई में हुई थी, इसके बाद साल 2019 में दोनों का न‍िकाह दुबई में ही हुआ था. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे, वहीं उप-कप्तान शादाब खान होंगे.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, 

मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर.  ट्रैवल‍िंग रिजर्व: मोहम्मद हार‍िस, अबरार अहमद, जमान खान