WWE सुपरस्टार डाना ब्रूक अपने मंगेतर यूलिसिस डियाज की हरकतों की वजह से सुर्खियों में हैं.
दरअसल, डाना के मंगेतर यूलिसिस को एक शख्स की पिटाई करने के लिए अरेस्ट किया गया.
यूलिसिस पेशे से बॉक्सर हैं. वह और डाना 2020 से ही डेट कर रहे हैं. दोनों ने सगाई भी कर ली थी.
यूलिसिस डियाज़ एक ऑनलाइन ट्रोल को पीटने के आरोप में गिरफ्तार हुए, हालांकि, उन्हें बेल मिल गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूलिसिस को सोशल मीडिया पर एक ट्रोल ने काफी भला-बुरा कहा था.
यूलिसिस ने उस ट्रोल के बारे में पता लगाया और उससे मुलाकात करके उसे पंच मारा.
हालांकि, पिटाई के बाद यूलिसिस ने उस शख्स को बाद में अस्पताल भी भेजा, जिसके बाद वह अरेस्ट हो गए.
डाना ब्रूक की बात करें तो उनका असली नाम एश्ले मे सबारा है. उन्होंने 2011 से फाइटिंग की शुरुआत की.
डाना ने लगातार कई चैम्पियनशिप भी जीतीं. 2013 में उन्होंने ने WWE रेसलिंग में एंट्री ली थी.
कुछ वक्त WWE में रहने के बाद डाना WWE NXT में पहुंच गईं. 2014 के बाद तक वह लगातार वहीं रहीं.
इसके बाद डाना WWE के मेन स्टार्स में शामिल हो गई.
डाना ब्रूक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ग्तैमरस तस्वीरें साझा करती रहती है.
Dana के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
डाना के मंगेतर को 5000 डॉलर के जुर्माने पर बेल दी गई है.
हालांकि, मंगेतर ने जिस शख्स की पिटाई की है, पुलिस ने उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया है.
उधर, WWE रेसलर चेल्सिया ग्रीन भी अपने ताज़ा फोटोशूट के लिए चर्चा में हैं.
चेल्सिया ने एक मैग्ज़ीन के लिए बेहद बोल्ड शूट करवाया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
कनाडाई रेसलर चेल्सिया अभी WWE और इंपैक्ट रेसलिंग में नज़र आती हैं.
हाल ही में उन्होंने Fitness Girls नाम की मैग्जीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया.
चेल्सिया के मुताबिक, ये उनका पहला मैग्जीन कवर है यही वजह है कि वह काफी खुश हैं.
चेल्सिया ने इस कवर के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया है, जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
30 साल की चेल्सिया ने रिंग ऑफ ऑनर, नेशनल रेसलिंग एलायंस में हिस्सा लिया हुआ है.
वह WWE में चेल्सिया ग्रीन जबकि इंपैक्ट रेसलिंग में लॉरेल वैन नेस के नाम से रिंग में उतरती हैं.
2014 में जब स्टेफनी मैकमोहन और ब्राइ बेला की मशहूर फाइट हुई थी, उस वक्त चेल्सिया भी शामिल हुई थीं.
तभी से ग्रीन WWE का हिस्सा बनी थीं और 2015 में अपने असली नाम के साथ रिंग में उतरी थीं.