काव्या मारन की टीम को मिला नया हेड कोच, ब्रायन लारा की हुई छुट्टी

By: Aajtak

Getty, IPL and Social Media

काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह आखिरी स्थान पर रही थी.

अब अगले आईपीएल सीजन से पहले सनराइजर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को टीम का हेड कोच बनाया है.

सनराइजर्स ने ट्वीट किया, 'दिग्गज डेनियल विटोरी हेड कोच के रूप में ऑरेन्ज आर्मी में शामिल हुए. आपका स्वागत है कोच.'

डेनियल विटोरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की जगह लेंगे, जो पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच रहे थे.

विटोरी 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच रह चुके हैं. विटोरी की कोचिंग में आरसीबी 2016 के आईपीएल सीजन के फाइनल में भी पहुंची थी.

डेनियल विटोरी ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के लिए बतौर प्लेयर भी भाग लिया. विटोरी ने कुल 34 आईपीएल मैचों में 31.39 की औसत से 28 विकेट लिए थे.

44 साल के विटोरी ने 113 टेस्ट, 295 ODI और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर कुल 705 विकेट लिए. यही नहीं विटोरी ने बल्ले से भी कमाल करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 9 हजार रन बनाए.