क्रिकेट इत‍िहास में पहली बार ट्रांसजेंडर की एंट्री, महिला टीम में द‍िखेगा जलवा 

1 स‍ितंबर 2023 

Credit: Danielle McGahey

डेनिएल मैकगैही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बनने जा रही हैं. 

कनाडा ने द‍िया मौका

डेनिएल मैकगैही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बनने जा रही हैं. 

उनको लेकर गुरुवार को आईसीसी ने पुष्ट‍ि कर दी कि डेनिएल ने  'मेल टू फीमेल' (MTF) का क्राइटेरिया पूरा कर लिया है. 

29 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं, लेकिन 2020 में वो कनाडा चली गई थीं. 

दरअसल, डेन‍िएल 2020 के दौरान सामाजिक रूप से पुरुष से महिला में पर‍िवर्त‍ित हुईं. 

फ‍िर कुछ महीने बीतने के बाद वो 2021 में  मेडिकल ट्रांजिशन के तौर पर महिला बन गईं.

मैकगैही ने बीबीसी को बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में खेलना उनके लिए सम्मान है. 

मैकगैही ने ब्राजील में दक्षिण अमेरिकी महिला चैम्पियनशिप में कनाडा के लिए चार मैच खेले, जिसे कनाडा ने जीता. उस टूर्नामेंट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा नहीं मिला था. 

अमेरिका क्वालीफायर, 4 से 11 सितंबर तक अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होगा. इसमें अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा और मेजबान अमेरिका शामिल होंगे. 

विजेता ग्लोबल क्वालीफायर में आगे बढ़ेगा जहां अन्य क्षेत्रीय क्वालीफायर की टीमें बांग्लादेश में खेले जाने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.