'मोहल्ले की टीम भी पाकिस्तान से अच्छी...', दानिश ने सुनाई खरी-खरी 

26 SEP 2024

Credit: AP, Getty, PCB 

दान‍िश कनेर‍िया ने पाकिस्तानी टीम को एक बार फ‍िर लताड़ा है. कनेर‍िया का यह र‍िएक्शन पाकिस्तान की बांग्लादेश से 0-2 से हार के बाद आया है. 

कनेर‍िया ने कहा कि पाकिस्तानी टीम का लेवल मोहल्ले की की टीम से भी नीचे चला गया है. 

कनेर‍िया ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा- पाकिस्तानी टीम की यह हालत पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के कारण हुई है. 

कनेर‍िया यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि कप्तान की कुर्सी और पीसीबी की चेयरमैनश‍िप के कारण दिमाग खराब हो गया है. 

दूसरी ओर कनेर‍िया ने भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की. ज‍िसने हाल में चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से रौंद दिया था. 

कनेर‍िया ने कहा- जब आप मौजूदा भारतीय टीम को देखते हैं, तो हर कोई ज‍िम्मेदारी लेता है और जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करता है. शुभमन (गिल), ऋषभ (पंत), (रविचंद्रन) अश्विन - हर कोई योगदान देता है, और यही वजह है कि वो एक वर्ल्ड क्लास टीम है. 

कनेर‍िया ने इस दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तान टीम में इस समय में कोई भी ख‍िलाड़ी कप्तानी के लायक हो. 

कनेर‍िया ने कहा- मुझे नहीं पता कि सरफराज अहमद को अच्छी कप्तानी के बावजूद बाबर आजम को नेतृत्व की जिम्मेदारी क्यों दी गई? वर्तमान में, पाकिस्तान टीम में कोई कप्तान बनने लायक नहीं है. 

कप्तान वह होता है जो प्रेशर अपने कंधों पर लेता है और अपने प्रदर्शन से टीम को आगे ले जाता है, बाबर और शान मसूद दोनों ऐसा करने में विफल रहे हैं. क्या वे बांग्लादेश के खिलाफ उनके घरेलू हालात में एक शतक नहीं लगा सकते थे. 

बांग्लादेश से सीरीज हारने से पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने 3-0 से हराया था. वहीं उससे पूर्व घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज बराबरी पर छूटी थी.